दरभंगा गुरूवार 5 सितम्बर , 2019। बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्टेशन पर मौजूद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। गनीमत रही कि जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस वक्त उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया और आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की गई। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस आज रवाना होने वाली थी। इस घटना के बाद स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी भी मच गई थी। तत्काल आग बुझाना शुरू किया गया लेकिन तेज होती लपटों के बीच फायर ब्रिगेड की टीम आग पर बमुश्किल काबू पा सकी।आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद अब आला अधिकारी मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं। दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही जा रही है।
|