नालंदा बुधवार 13 नवम्बर , 2019 . । बिहार के नालंदा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है वहीं 2 लोगों के गंभीर घायल होने की जानकारी सामने आई है। हादसा गिरियक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिहारशरीफ - रांची नेशनल हाईवे (NH) पर आज सुबह हुआ। एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी दी। बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ - रांची नेशनल हाईवे पर एक ऑटो सवारी लेकर आ रहा था, इसी दौरान दूसरी तरफ से एक तेज गति सा आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और ऑटो को रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और चिल्लापुकार मचने लगी। हादसे के बाद ट्रक ड्रायवर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी लगने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए जिनकी मदद से गंभीर घायलों को अस्पताल ले जाया जा सका। हादसा इतना भीषण था कि कुछ वक्त के लिए लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया। इसके बाद मौके पर चीख पुकार मची। घायलों में महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हैं। राजगीर के DSP ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ घायल नवादा के परनावां गांव और कुछ नालंदा जिले के कतरीसराय और कतरी गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
|