नई दिल्ली । शनिवार,13 जून 2020, वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,08,993 हो गई है, जिनमें से 1,45,779 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,54,330 लोग ठीक हो चुके हैं और 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 36 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। राजधानी में कोरोना के हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। एसडीएमए (राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के सदस्य भी इस बैठक में शामिल होंगे।
गृह मंत्रालय ने शनिवार शाम को ट्वीट कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने साथ ही बताया कि एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
शुक्रवार को दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने का नया रिकॉर्ड बन गया। शुक्रवार शाम को आए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 2137 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 36,824 हो गया है। दिल्ली में अब तक कुल 1214 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है।